हरियाणा में आम आदमी पार्टी में मची भगदड़, एक और कद्दावर नेता थाम सकते हैं BJP का दामन

चंडीगढ़ | दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद हरियाणा में अपना राजनीतिक वजूद बढ़ाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. हाल ही में पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा द्वारा आप पार्टी छोड़ने के बाद एक और कद्दावर नेता अशोक तंवर के भी पार्टी को अलविदा कहने की अटकलें तेज हो गई है.

aap

मुख्यमंत्री से मिले तंवर

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली दौरे पर थे और इस दौरान वहां एक होटल में अशोक तंवर से उनकी मुलाकात हुई है. यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली. ऐसे में कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर मकर संक्रांति के आसपास आप पार्टी का पटका गले से उतारकर भारतीय जनता पार्टी का पटका गले में पहन सकते हैं.

इस वजह से बदला फैसला

निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा के कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद अशोक तंवर को उम्मीद थी कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से उन्हें राज्यसभा में भेज देगी. वो इस इंतजार में भी बैठे थे लेकिन राज्यसभा में स्वाति मालीवाल को भेज देने के बाद अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने का मन बना लिया.

हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रचार सलाहकार तरुण भंडारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और अशोक तंवर की नजदीकियां बढ़ी. उन्होंने ही दिल्ली दौरे पर अशोक तंवर की मुलाकात सीएम मनोहर लाल से करवाई है. बताया जा रहा है कि अशोक तंवर को सिरसा या अंबाला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!