हरियाणा में मास्क पर सख्ती, सामूहिक होली पर पुलिस करेगी चालान

चंडीगढ़ ।  हरियाणा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार भी सख्ती के मुड में आ गई है. बिना मास्क पहने हुए लोगो के तुरंत चालान काटने के आदेश दिए गए हैं. वहीं होली के त्यौहार पर सरकार की अधिसूचना का उल्लघंन करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. प्रदेश के सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को साफ कहा गया है कि अपने अपने जिलों में कोविड की गाइडलाइंस की पालना को सुनिश्चित करें. वहीं पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पिछले 24 घंटों में 6396 लोगों के मास्क नहीं पहनने के चालान काटे हैं.

MASKCHALAN

स्कूलों को लेकर दुविधा में सरकार

सरकार अभी स्कूल बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकी है. जबकि कई स्कूलों में सैकड़ों बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कोविड की वजह से निजी स्कूलों में परीक्षाएं आनलाईन आयोजित की गई है, लेकिन सरकारी स्कूलों में आफलाइन परीक्षा के लिए भी विधार्थियों ने सहमति दी है.

प्रदेश में कोविड एस. ओ. पी की पालना करवाएं अफसर: विज

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी उपायुक्तो व पुलिस अधीक्षकों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. विज की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित सात जिलों के अफसरों को कहा गया है कि वह सभी तरह के कार्यक्रमों में एस. ओ. पी की पालना की चैकिंग करें. विज ने कहा कि पहले की तरह फिर से प्रदेश भर में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटने शुरू किए जाएंगे और जरूरत के मुताबिक कड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!