हरियाणा में PG करने वाले स्टूडेंट्स की बल्ले- बल्ले, अब यूथ रेडक्रास सर्टिफिकेट के भी मिलेंगे 5 अंक

चंडीगढ़ | हरियाणा में NCC और NSS की तर्ज पर अब यूथ रेडक्रास सर्टिफिकेट प्राप्त युवाओं को भी स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) कक्षाओं में दाखिले के लिए अतिरिक्त पांच अंक मिलेंगे. इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में यूथ रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा. शिविरों में आग से बचाव के प्रशिक्षण को अनिवार्य किया गया है. इससे विद्यार्थियों को गज़ब का फायदा होगा.

Exam Jobs

बैठक में लिया यह निर्णय

उच्चतर शिक्षा महानिदेशक राजीव रतन की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हरियाणा राज्य रेडक्रास की यूथ रेडक्रास इकाई की सब कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता और राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला.

उच्चतर शिक्षा महानिदेशक ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रेडक्रास की गतिविधियों की सराहना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियों को बढ़ाने का आह्वान किया. यूथ रेडक्रास गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए प्रत्येक जिले में जिला उच्च शिक्षा अधिकारी को जिला नोडल अधिकारी मनोनीत किया जाएगा.

UG- PG के छात्रों को मिलेगा यह लाभ

बैठक में फैसला लिया गया कि यूथ रेडक्रास वालंटियर को स्नातक (UG) से स्नातकोत्तर (PG) दाखिले में अतिरिक्त 5 अंकों का लाभ दिया जाएगा. बाकायदा यूथ रेडक्रास वालंटियर को मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उच्चतर शिक्षा महानिदेशक ने रेडक्रास की गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया.

कॉलेजों में रेस क्रोश ने की हैं बहुत सी सुविधाएं

हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यूथ रेडक्रास के वालंटियर को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही, अब युवाओं को नशा मुक्ति और टीबी मुक्त भारत अभियान के साथ जोड़ा जाएगा. इससे युवा शक्ति की ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग होगा और वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेंगे.

पिछले साल 50 ग्रामीण इलाकों के महिला कालेजों में सेनिटेरी पैड डिस्पेंसिंग तथा डिस्पोजल मशीनें हरियाणा राज्य रेडक्रास द्वारा प्रदान की गई थी. इस वर्ष भी लगभग 15 लाख रुपये की मशीनें इन कालेजों में लगाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!