Ind Vs WI: भारत के लिए आज होगा करो या मरो का का मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

स्पोर्ट्स डेस्क, Ind Vs WI | भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है. यदि आज भारतीय टीम मैच हार जाती है तो वह सीरीज भी हार जाएगी. यदि ऐसा होता है तो पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड टूट जाएगा. पिछले 17 सालों से भारतीय टीम वेस्टइंडीज से कोई भी सीरीज नहीं हारी है. मेजबान वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दो मैचों में जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है.

IND vs WI Second T20 Match

भारत के लिए करो या मरो का होगा आज का मुकाबला

वेस्टइंडीज की टीम ने पहला मुकाबला 4 रनों से तो दूसरा मुकाबला 2 विकेट से जीता था. आज वेस्टइंडीज भी चाहेगी कि वह मुकाबला जीत कर सीरीज पर अपना कब्जा कर ले. भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया को जीत के लिए आज हर संभव कोशिश करनी होगी. आज जीत बेहद जरूरी है नहीं तो आप सीरीज भी हार जाएंगे. हार्दिक पंड्या वैसे तो प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करते परंतु आज वह बड़ा फैसला ले सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बड़े बदलाव 

लास्ट के दो मुकाबलों में जिस तरह टीम इंडिया को हार मिली है, उसे लग रहा है कि अबकी बार हार्दिक पांड्या की तरफ से टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. टीम की ओपनिंग जोड़ी दोनों ही मैचों में फेल साबित हुई है, ऐसे में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा, अक्षर पटेल की जगह एक तेज गेंदबाज को भी टीम में शामिल करने पर विचार विमर्श किया जा सकता है. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया का टॉप आर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!