सदन में रोने लगे मनोहर, बोले- कांग्रेस की ‘करतूत’ ने मुझे रात भर सोने नहीं दिया

चंडीगढ़। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के मुद्दे को लेकर हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे थे. यह सब देख कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को सदन में भावुक हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल सारी रात भर वह सो नहीं पाए, क्योंकि कांग्रेस महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी और पुरुष विधायक उस पर बैठे थे.

sm manohar sad

महिलाओं के साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार -खट्टर

मुख्यमंत्री ने कहा कि कल इंटरनेशनल वुमन डे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस था. पूरे विश्व में बहुत ही सुंदर तरीके से महिला दिवस को मनाया गया. परंतु हमारे देश में इस विशेष दिन महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी. जबकि डॉ रघुवीर कादियान और हुड्डा ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे. बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार महिला विधायकों के साथ किया गया.

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया था विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने सत्र आरंभ होने से पहले बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस के कई विधायकों ने महंगाई के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और विधानसभा तक मार्च किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा तक ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे. कांग्रेस विधायकों ने डीजल के बढ़ते दामों की ओर संकेत करते हुए ट्रैक्टर को स्टार्ट करने की अपेक्षा रस्सी से खींच कर विधानसभा तक लाया गया. नेता प्रतिपक्ष ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए थे और कांग्रेस विधायक ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!