हरियाणा में गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों की खैर नहीं, इतने रुपये का कटेगा चालान

चंडीगढ़ | हरियाणा में गाड़ियों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप हरियाणा में काली फिल्म लगाकर वाहन चला रहे हैं तो आपके लिए बड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा पुलिस की ओर से 1 से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. ऐसे वाहनों पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा.

Gadi Vahan Vehicle

पुलिस महानिदेशक ने दिए आदेश

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने जा रही है जो अपने वाहनों के शीशे पर काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं. शीशों पर काली फिल्म लगाना यातायात नियमों के विरुद्ध है. ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ हरियाणा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. इसकी जिम्मेदारी डीजीपी कार्यालय से जिलों में तैनात डीएसपी और एसीपी को दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर, बस अड्डों पर मिलेगी ये खास सुविधा

नियमों का सख्ती से करें पालन

डीजीपी कपूर ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और इन्हें नजरअंदाज न करें. अगर कोई भी नागरिक बुलेट पटाखे जलाते या वाहनों पर काली फिल्म लगाता हुआ पाया जाता है, तो वे इसकी सूचना हरियाणा- 112 पर अवश्य दें, ताकि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़े -  CET की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 10 गुना उम्मीदवारों को मिल सकता परीक्षा में बैठने का मौका

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में निर्भया जैसी घटना सामने आने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों में काले शीशों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. उसके बाद, ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. समय- समय पर अभियान भी चलाया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit