करनाल: दुल्हन ने नशीली दवा खाने में डालकर सुसराल को किया बेहोश, जेवरात और कैश लेकर फरार

करनाल | लुटेरी दुल्हन के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, मगर आज हम आपको एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शादी के बाद ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया. इससे पूरा परिवार बेहोश हो गया. उसके बाद, दुल्हन सोने चांदी के जेवरात समेत कैश लेकर फरार हो गई. यह पूरा मामला हरियाणा के जिला करनाल के घरौंडा थाना क्षेत्र का है.

Looteri Dulhan

मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के ठीक डेढ़ महीने बाद लुटेरी दुल्हन ने ससुराल वालों को बेहोश कर दिया और आधी रात को घर से 2.5 लाख कैश, 40 तोला चांदी और 6 तोला सोने के गहने लेकर भाग गई. इतना ही नहीं, घटना से पहले विवाहिता ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर दिए. सुबह जब परिजन उठे तो 24 वर्षीय बहू घर पर नहीं थी. अलमारी में रखे आभूषण और नकदी भी गायब थे..

फरवरी में हुई थी शादी

घरौंडा थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 फरवरी को उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पानीपत के एक गांव की लड़की से हुई थी. शादी पर करीब 6 से 7 लाख रुपए भी खर्च हुए थे. शादी के बाद दोनों अच्छे से रह रहे थे. कोई परेशानी नहीं थी. 28 मार्च को वह ड्यूटी से घर आया. परिवार के अन्य सदस्य भी घर पर थे. उसकी पत्नी सबके लिए खाना बनाती थी.

सुबह चला वारदात का पता

पति ने बताया कि शाम को उसने परिवार के सभी सदस्यों और मुझे खाना परोसा. उस खाने में ही उसने नशीला पदार्थ मिला दिया था. इसके बाद, पूरा परिवार सुबह 7 बजे उठा. सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. बाद में उसने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जगाया. पत्नी को ढूंढने लगा तो देखा कि अलमारी का सारा सामान फेंका हुआ था. नकदी और आभूषण भी गायब थे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे उनकी पत्नी ने उन्हें पहले ही बंद कर दिए थे. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!