खाटूश्यामजी में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी ने लिया बड़ा फैसला, दिए ये आदेश

चंडीगढ़ | बाबा श्याम के फाल्गुन मेले से पहले जिलाधिकारी डॉ. अमित यादव ने मंदिर विस्तार को लेकर खाटूश्यामजी में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेले से पहले बाबा श्याम मंदिर का विस्तार कराने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने के लिए उचित व्यवस्था करने की भी बात कही.

khatu shyam ji

लोक निर्माण विभाग को दिए निर्देश

बाबा श्याम के फाल्गुन मेले से पहले जिला कलेक्टर अमित यादव खाटूश्यामजी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि श्याम मंदिर समिति द्वारा रिंगस से खाटूश्यामजी तक बायीं ओर पैदल चलने वालों के लिए 5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जाए. इसमें लाइटिंग सिस्टम भी होगा. मंडा मार्ग को चौड़ा करने के कार्य के साथ ही मेले से पूर्व सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिये गये.

होगी साफ सफाई

खाटूश्यामजी में साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, धर्मांतरण पर रोक लगाने और अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. 15 नवंबर से दर्शन मार्ग की सफाई के लिए 25 स्वीपर और एक ट्रैक्टर लगाया जाए. उन्होंने मंदिर समिति को 31 दिसंबर तक 75 फीट ज़िगज़ैग का काम पूरा करने और लखदातार मैदान में स्थायी ज़िगज़ैग और टिन शेड से ढकने के निर्देश दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!