CBSE Board: कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट कब होगी जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. मीडिया से मिली जानकारी अनुसार, बोर्ड द्वारा जल्द ही इन दोनों कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी कर दी जाएगी. ऐसे में छात्रों का वार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर चल रहा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करेगा.

CBSE

 

बता दें कोरोना काल की वजह से गत वर्ष दो टर्म में आयोजित हुई सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 2023 में एक बार में ही आयोजित की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा पहले कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं. ये पेपर ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार CBSE बोर्ड द्वारा पहले ही बता दिया गया था कि अगले साल की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के मध्य में आयोजित कराई जाएगी. बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि इस बार बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं एक टर्म में आयोजित होगी. वहीं, एक अन्य केंद्रीय बोर्ड, CISCE भी 2023 से साल में एक बार परीक्षा आयोजित करेगा. CISCE की ICSE और ISC डेटशीट का भी इंतजार हो रहा है.

CBSE Board Exam Date Sheet 2023 ऐसे होगा डाउनलोड

  1. CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए डेटशीट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. Datesheet स्क्रीन पर आपके सामने होंगी.
  4. अब डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!