जी- 20 सम्मेलन: आज और कल दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ | दिल्ली में होने वाले जी- 20 सम्मेलन के चलते शनिवार और रविवार को दिल्ली रूट पर चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं, हिसार से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें बहादुरगढ़ तक ही जा रही हैं. श्रीगंगानगर- तिलकब्रिज और तिलकब्रिज- सिरसा ट्रेन भी शुक्रवार को रद्द रही लेकिन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द रहेंगी. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोडवेज के डीआई प्रेम सागर ने बताया कि 10 सितंबर रात 12 बजे तक दिल्ली जाने वाली बसों की सुविधा बहादुरगढ़ तक ही मिलेगी.

Indian Railway Train

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 14086, सिरसा- तिलकब्रिज ट्रेन 9, 10 और 11 सितंबर
  • ट्रेन नंबर 14085, तिलकब्रिज- सिरसा ट्रेन 9 और 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14732, बठिंडा- दिल्ली ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14731, दिल्ली- बठिंडा ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 12481, दिल्ली- श्रीगंगानगर ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 12482, श्रीगंगानगर- दिल्ली ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन नंबर 04089, नई दिल्ली- हिसार ट्रेन 9 और 10 सितंबर
  • ट्रेन नंबर 04090, हिसार- नई दिल्ली ट्रेन 9 और 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14737, भिवानी- तिलकब्रिज ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14738, तिलकब्रिज- भिवानी ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14727, श्रीगंगानगर- तिलकब्रिज ट्रेन 9 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14728, तिलकब्रिज- श्रीगंगानगर ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14030, मेरठ कैंट- श्रीगंगानगर ट्रेन 9 व 10 सितंबर
  • ट्रेन संख्या 14029, श्रीगंगानगर- दिल्ली ट्रेन 9 व 10 सितंबर

शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली बसें बहादुरगढ़ तक ही गईं. बस स्टैंड पर अनाउंसमेंट के जरिए भी यात्रियों को सूचित किया जा रहा है. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जा रही है- प्रेम सागर, डीआई, रोडवेज

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!