रेवाड़ी: गढ़ी बोलनी से राजस्थान सीमा तक बनेगी फोरलेन सड़क, इन छोटे रोड को भी मिली मंजूरी

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ीवासियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि गढ़ी बोलनी से राजस्थान सीमा तक सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. इसी के साथ, खोरी से भांडोर- गुमिना सड़क का निर्माण, रेवाडी- नारनौल सड़क से ठोठवाल तक पक्की सड़क का निर्माण और कसौली से गुजरमाजरी तक सड़क को ऊंचा करने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा.

Smart Sadak Road

मंत्री ने मौके पर दिए निर्देश

डॉ. बनवारी लाल ने मौके पर ही कई आला अधिकारियों से फोन पर बात की और जनसमस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिये. मंत्री ने मीडिया के माध्यम से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के प्रति भाजपा सरकार का रवैया बेहद गंभीर है और जनता की समस्याओं के समाधान में विभागीय तौर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

मार्ग कई स्थानों पर है क्षतिग्रस्त

बता दें कि राजस्थान से बड़ी संख्या में गाड़ियां हरियाणा के रेवाड़ी आती हैं. यह मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है और वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण संकरा हो गया है. इस सड़क के फोरलेन होने से एक तरफ जहां ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा से राजस्थान पहुंचना आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!