रंजीत मर्डर केस में राम रहीम की सजा का फैसला सुरक्षित, जानें कब होगा ऐलान

चंडीगढ़ | रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों की सजा का फैसला सुरक्षित रखा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को विशेष अदालत द्वारा सजा का ऐलान किया जाएगा.

ram rahim 2

आज पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत द्वारा रणजीत सिंह हत्या मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत पांच दोषियों की सजा का ऐलान होना था. जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में धारा 144 और सुरक्षा के लिए पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई थी. प्राप्त सूचना के मुताबिक, राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. वहीं, दोषी कृष्ण कुमार, अवतार, जसवीर और सबदिल को सीबीआई कोर्ट में सामने पेश किया गया. सजा को लेकर अदालत में बहस भी पूरी हो गई है लेकिन फैसला अब 18 अक्टूबर को लिया जाएगा.

गौरतलब है कि रंजीत सिंह हत्याकांड के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 8 अक्टूबर 2021 को गुरमीत राम रहीम सिंह और चार अन्य किशन लाल, जसबीर सिंह, अवतार सिंह और सबदिल को हत्या का दोषी ठहराया था.

रणजीत सिंह हत्याकांड पूरा मामला

10 जुलाई 2002 को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी. डेरा प्रमुख को शक था कि रणजीत सिंह ने ही साध्वी यौन शोषण मामले में अपनी बहन से गुमनाम चिट्ठी लिखवाई. उस समय पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जांच की गई. लेकिन रणजीत के पिता पुलिस के जांच से असंतुष्ट थे, जिस कारण उन्होंने जनवरी 2003 में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बेटे की हत्या की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर दिया. हाईकोर्ट के आदेश अनुसार सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की और डेरा प्रमुख राम रहीम समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया. 2007 में कोर्ट ने आरोपियों पर चार्ज फ्रेम किए थे. 8 अक्टूबर 2021 को इन पांचों को दोषी करार दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!