हरियाणा के स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं में दाखिले की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक होंगे एडमिशन

भिवानी | शैक्षणिक सत्र 2021-22 में जिन विद्यार्थियों का एडमिशन अभी तक नहीं हो पाया है उनके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अच्छी खबर सामने आई है. बोर्ड ने हरियाणा के स्कूलों में कक्षा 9वी और 11वीं में एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला लिया है.

School Students

हरियाणा में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं हेतु प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर 20 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के प्रवेश किए जा सकते हैं.

शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है कि वो अपने अधीन सभी प्राचार्यों और मुख्य अध्यापकों को सूचित करते हुए दाखिले की प्रक्रिया को संपन्न करें. जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा बोर्ड द्वारा इससे पहले भी दाखिले की तारीखों को बढ़ाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!