इस गांव से होकर गुजरता है स्वर्ग का रास्ता, घूमने के लिए बेहद खूबसूरत; पढ़े भारत के आखिरी गाँव में जाने का रास्ता

नई दिल्ली | अगर आपको घूमने का बहुत शौक है और आप एक ऐसी जगह घूमना चाहते हैं जो बेहद खूबसूरत है, शांत है और वहां पर धार्मिक स्थल भी मौजूद हैं तो आप माणा गांव जा सकते हैं. यह भारत का आखिरी गांव है जो कि बेहद खूबसूरत है. इस गांव में जाने का अंदाज ही नया है. लोग इस गांव में जाना खूब पसंद भी करते हैं.

Mana Village Kurukshetra

इसी गांव से होकर गुजरता है स्वर्ग का रास्ता

हिंदू धर्म के मुताबिक स्वर्ग का रास्ता इसी गांव से होकर निकलता है और यही वो जगह है जहां से पांडवों ने अपनी अनंत यात्रा का रास्ता अपनाया था. यह गांव बेहद खूबसूरत है, जहां धार्मिक स्थल, समृद्ध नदियां और झरने भी बहते हैं. अगर आप इस गांव में जाना चाहते हैं तो यहां जानिए इस गांव में जाने का तरीका, समय और रास्ता…

माणा गांव पहुंचने के लिए क्या करें?

माणा गांव भारत का अंतिम गांव है. यहां तक पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता है जो कि NH- 58 है. इस हाइवे पर जाने के बाद आप सबसे पहले बद्रीनाथ पहुंचेंगे. फिर वहां से पर्सनल या फिर शेयरिंग टैक्सी ले सकते हैं. वहीं, माणा गांव के पास हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है. रेलवे स्टेशन हरिद्वार तथा ऋषिकेश सबसे निकट पड़ता है.

इस गांव में जाने के लिए सबसे सही समय

इस गांव में जाने के लिए सबसे सही समय गर्मियां या फिर मानसून के दौरान है. उस समय आप इस गांव की बेहतर तरीके से यात्रा कर सकते हैं, जब बद्रीनाथ यात्रा खुलता है. दरअसल, सर्दियों के दौरान यहां भारी बर्फबारी होती है. ऐसे में आप यात्रा का खूब आनंद तो ले सकते हैं लेकिन सर्दी आपको परेशान कर देगी. इस गांव के लिए सबसे सही समय मई से अक्टूबर के बीच है. हालांकि, आप भारी बारिश के दौरान यात्रा से बचें क्योंकि इस दौरान यहां काफी फिसलन भी होती है. ऐसे में आपको चोट लग सकती है.

घुमक्कड़ लोगों के लिए मौका

इस गांव में घुमक्कड़ लोगों के लिए घूमने का सबसे शानदार मौका है क्योंकि गांव में कई तरह के रहस्य भी छुपे हुए हैं. घुमक्कड़ लोग अपनी यात्रा के दौरान इन रहस्यों पर रिसर्च कर कुछ क्रिएटिव काम कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!