हरियाणा सरकार ने पशुपालकों को दी बड़ी सौगात, प्रदेश में खोलें जाएंगे 6 नए पॉलीक्लीनिक

चरखी दादरी | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज चरखी दादरी में 39वीं हरियाणा पशुधन प्रदर्शनी 2023 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. पशु मेले में संबोधन से पहले उन्होंने पशुधन प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे.

Manohar Lal Khattar CM

हरियाणा में बनेंगे 6 पॉलीक्लीनिक

अपने संबोधन के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पशुपालकों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि पशुओं की देखभाल हेतु हरियाणा में 6 नए पॉलीक्लीनिक खोलें जाएंगे और इनमें से एक चरखी दादरी में भी बनेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सात पॉलीक्लीनिक कार्यरत हैं. इसके अलावा, प्रदेश में गौवंश की देखभाल करने के लिए हमारी सरकार ने गौ सेवा आयोग के बजट में 10 गुणा की बढ़ोतरी कर 400 करोड़ रुपए पहुंचा दिया है ताकि सड़कों से बेसहारा गौवंश को सुरक्षित आशियाना मिल सकें.

सांझी डेयरी परियोजना की तैयारी

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार के बजट में एक नई परियोजना सांझी डेयरी की परिकल्पना की गई है. इस परियोजना के तहत पंचायती जमीन पर एक शेड का निर्माण किया जाएगा. इस शेड को वो पशुपालक इस्तेमाल कर सकेंगे जिनके पास पशु बांधने के लिए खुद की जगह नहीं है. सहकारिता विभाग द्वारा इस शेड का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से इस परियोजना की शुरुआत की जाएगी.

नई तकनीकों से आमजन को रूबरू कराना

इस अवसर पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस तरह के पशु मेले का आयोजन करने का उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को नई नई तकनीकों से अवगत कराना है. इन तकनीकों की जानकारी हासिल कर किसान साथी दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकेंगे ताकि खेती के साथ अतिरिक्त आमदनी कर वो आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!