5 जिलों की पुलिस ने चरखी दादरी के गांव को घेरा, हालात तनावपूर्ण जाने क्या हैं मामला

चरखी दादरी ।  हरियाणा के चरखी दादरी जिलें में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. बता दें कि यहां जिलें के गांव खातीवास में ग्रामीण 152D कॉरिडोर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए आसपास के जिलों से करीब 1 हजार पुलिसकर्मियों को गांव में तैनात किया गया है. पुलिस ने चारों तरफ से गांव की घेराबंदी की हुई है.

DADRI NEWS 2

ग्रामीण अपनी अधिगृहित जमीन के लिए मुआवजा बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं. फिलहाल 14 ग्रामीणों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. ग्रामीण पिछले काफी लंबे समय से मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं और उनकी मांग है कि अधिगृहित जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए. इसी को लेकर गांव में 4 किलोमीटर क्षेत्र में 152D कॉरिडोर के निर्माण का विरोध किया जा रहा है. प्रशासन और ग्रामीणों के बीच 2-3 बार बातचीत भी हो चुकी है लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई है.

गुरुवार को प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचा और जमीन पर कब्जे की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन का डटकर विरोध किया. विरोध में उतरे ग्रामीणों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया जिसके बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. ग्रामीण लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी जमीन का मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए.

हालांकि तीन दिन पहले एसडीएम वीरेंद्र सिंह प्रशासन के साथ गांव में समझौते के लिए पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों के साथ सहमति नहीं बन पाई. प्रशासन ने भारी सुरक्षा के बीच 152D कॉरिडोर का निर्माण कार्य शुरू किया है. ग्रामीण लगातार विरोध करने में जुटे हुए हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी से भारी पुलिसबल बुलाया गया है. प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं. एसपी दीपक गहलोत और एसडीएम वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!