खुशखबरी: चरखी दादरी जिले को जल्द ही मिलेगा अपना लघु सचिवालय

चरखी दादरी । चरखी दादरी जिले को बने 4 साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक चरखी दादरी जिले में लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर का निर्माण नहीं हुआ है. स्थिति यह है की  चरखी दादरी में कई कार्यालय भैरवी स्थित किसान मॉडल स्कूल परिसर में तथा शहर मे अलग-अलग जगहों पर संचालित किए गए हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

KISAN BHAWAN

जल्द ही लघु सचिवालय के निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा

लेकिन अब जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर के लिए जगह तैयार करने को लेकर नक्शा तैयार किया जा रहा है. जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि वर्ष 2021 में दादरी के चिड़िया रोड पर प्रस्तावित जिला स्तरीय लघु सचिवालय में न्यायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 18 सितंबर 2016 को दादरी जिले की घोषणा की गई थी.

चरखी दादरी जिला बनने के बाद प्रशासन ने करीब 2 वर्ष पहले दादरी के चिड़िया मोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 10 की करीब 50 एकड़ जमीन का जिला स्तरीय लघु सचिवालय में न्याय परिसर के लिए चयन किया था. इस जमीन के लिए सरकार की ओर से तकरीबन 100 करोड रुपए की राशि जारी की गई थी. इसमें 23.93 एकड़ जमीन पर जिला स्तरीय लघु सचिवालय तथा 25.69 एकड़ जमीन पर न्यायिक परिसर का निर्माण करवाया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय का नक्शा तैयार किया जा रहा है.

लघु सचिवालय के भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाया जाएगा

जिला प्रशासन द्वारा नक्शे की मंजूरी को उच्च अधिकारियों के पास भेजा जा चुका है. वहां से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. चरखी दादरी के चिड़िया रोड पर बनने वाले जिला स्तरीय लघु सचिवालय के भवन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित करना तथा प्राकृतिक संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा. ग्रीन बिल्डिंग में बिजली पानी व अन्य संसाधनों की ज्यादा से ज्यादा बचत की जाएगी, ताकि प्रदूषण को बढ़ने से रोका जा सके. ग्रीन बिल्डिंग के डिजाइन निर्माण तथा रखरखाव में भी पर्यावरण संरक्षण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए प्रदूषण तथा बिजली की खपत को कम करना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!