HBSE: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मई-जून में संभव, कल होगा फैसला

चंडीगढ़ । कोरोना संक्रमण महामारी का प्रभाव हरियाणा के स्कूली छात्रों की पढ़ाई लिखाई पर भी पड़ा है. 10वीं और 12वीं के बोर्ड के छात्रों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार इस बार वार्षिक एग्जाम में गैप लेकर चलेगी. इसी के तहत 10वीं और 12वीं के बोर्ड के फाइनल एग्जाम मई के महीने में आयोजित करवाए जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय 4 जनवरी 2021 को सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में होगा. इस मीटिंग में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर के साथ-साथ अन्य बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

KanwarPal Gurjar

सिलेबस पूरा ना हो पाना गंभीर समस्या

सामान्य तौर पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च के महीने में होती है. परंतु इस बार कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की ज्यादातर पढ़ाई लिखाई ऑनलाइन माध्यम से ही हुई है. गैरतलब अब विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया तो जा रहा है लेकिन उनकी संख्या भी बहुत कम है. स्कूलों में आने के पश्चात भी दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं का सारा सिलेबस पूरा हो पाना संभव नहीं है. इसलिए दो-तीन महीने के गैप के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन करवाने की योजना बनाई गई है.

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही होगा अंतिम निर्णय

4 जनवरी को होने वाली मीटिंग में नई शिक्षा नीति के अतिरिक्त शिक्षा से संबंधित कई मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. इससे पहले भी शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर इस संबंध में कई अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चुके हैं परंतु अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में ही होगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HBSE से पहले ही सीबीएसई बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं को देरी से आयोजित करवाने का ऐलान कर दिया था. सीबीएसई बोर्ड फाइनल एग्जाम्स मई के महीने में लेगा और इसके लिए तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं.

हरियाणा के गवर्नमेंट स्कूलों में आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की संख्या आठ लाख के करीब है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मीटिंग में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर लाने के आदेश दिए गए है. सरकार कोई भी निर्णय लेने से पहले कॉलेजों-यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं और दाखिले की समय अवधि को भी ध्यान में रखेगी. क्योंकि इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा का सीधा संबंध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के दाखिले से है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!