15 अगस्त के मौके पर मोदी जी शुरू कर सकते है ये अभियान

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान का एलान कर सकते हैं. जो काफी लंबे समय से चर्चा में है. इस अभियान के तहत बजट में 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई थी. जिसमें लघु एवं मद्यम श्रेणी के उद्योग, छोटे व्यापारी, कुटीर उद्योग तथा अन्य निम्न स्तर के कारोबारियों को राहत देते हुए लोन व अन्य सुविधाओं की बात की गई थी. इसमें मेक इन इंडिया के उद्देश्य भी शामिल हैं क्योंकि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश मे चीजें विकसित करने की ओर ध्यान देने की बात कही गयी है जिसके मद्देनजर विभिन्न मंत्रालयों ने अपने स्तर पर स्वदेशी सामान को प्रमोट करने का बीड़ा उठाया है, चाहे वह खादी को लेकर हो या अन्य उपकरण.

Modi Rajnath Image

वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान में बताया कि स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने की तर्ज पर देश मे जरूरी 101 सुरक्षा उपकरणों का निर्माण अब से भारत मे ही किया जाने का निश्चय किया है जिसपर चरणबद्ध तरीके से कार्यन्वयन हो रहा है.

रक्षा मंत्रालय ने दिए आत्मनिर्भर बनने के संकेत

रक्षा मंत्रालय ने उन 101 अति आवश्यक सुरक्षा उपकरणों को स्वदेश में ही निर्मित करने का फैसला लिया है. जिसका अब तक अन्य देशों से आयात किया जाता था. अब 2024 तक इन हथियारों के आयात पर प्रतिबन्ध लगाया जाएगा तथा इनके निर्माण कार्य में भारत को आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर किया जाएगा. साथ ही, इसके बाद भारत मे बड़े हथियारों को भी बनाने का कार्य किया जाएगा जिससे राफेल जैसे विमानों के लिए हमे औरों पर निर्भर न रहना पड़े.

कोरोना संक्रमण ने दी सीख

कोरोना के चलते जहाँ प्रत्येक देश ने अन्य देशों पर अपने यहां से कोई भी सामान लाने व ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया. ऐसे में बहुत से देशों को अत्यंत कठिनाई भरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा क्योंकि वे रोजमर्रा की चीज़ों हेतु भी स्वनिर्भर नही थे. परन्तु हम इससे सबक लेकर आत्मनिर्भर बनने की ओर अधिक प्रयास कर सकते हैं जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!