स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर साझा की ये अच्छी खबर

भारत में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने से ही कोरोना का संकट दिनप्रतिदिन निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है. जिसके फलस्वरूप भारत में हर रोज हज़ारों की संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. परन्तु अब लोगों में इसके अधिक फैलने से हर्ड इम्युनिटी विकसित हो गयी है जिसके चलते इसका रिकवरी रेट भी बढ़ा है.

Health Minister

वैसे तो देश में 21 लाख मामले कोरोना महामारी के अब तक हो चुके हैं तथा मौत का आंकड़ा भी 45 हज़ार को पार करने ही वाला है. इसलिए यह वर्तमान स्थिति काफी भयावह है. परन्तु, इस नकारात्मक माहौल के बीच एक आशाजनक खबर यही है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्ट्रांग इम्युनिटी वाले मरीज 3 से 4 दिन में ही इस महामारी से लड़ने में सफल हो रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की ये जानकारी

इतने सख्त नियमों को अपनाते हुए भी कोरोना की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. इसी दरम्यान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट करके एक आशाजनक खबर दी कि भारत जल्द ही कोरोना से निपटने की बेहतर स्थिति में होगा, क्योंकि सरकार द्वारा लागू किये नियमों का पालन भी जनता द्वारा सख्ती से किया जा रहा है तथा भारत मे कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या भी बढ़कर 15 लाख हो गयी है जो काफी सकारात्मक परिणाम है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 10 राज्यों में ही कोरोना अधिक कहर बरपा रहा है. जबकि अन्य जगहों पर स्थिति काफी नियंत्रण में है. वर्तमान में महाराष्ट्र में सबसे अधिक यानि 6 लाख के लगभग लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कर्नाटक तथा दिल्ली में भी हालात काफी भयावह हैं. परन्तु, इसकी उपचार दर अधिक होने से अब लोगों में इसके प्रति भय कम व्याप्त हुआ है. जल्द ही कोरोना वैक्सीन के आने की उम्मीद भी है जिससे पूरा विश्व इस संक्रमण के दौर से निकलने में अवश्य ही सफल होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!