कोरोना के मद्देनजर 1 अगस्त से लागू होने वाले अनलॉक 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी

वर्तमान में कोरोना संक्रमण पूरे विश्व में अपना प्रकोप दिखा रहा है. जिससे लोगों द्वारा अपनी सामान्य गतिविधियों को भी पूरा नहीं किया जा रहा है. यानी एक किस्म से सबकी जिंदगी में एक ठहराव सा आ गया है. परन्तु देश को चलाने के लिए सरकार को अनिवार्य चीजों का संचालन करना जरूरी था. जिससे एक लंबे लॉकडाउन के बाद धीरे धीरे कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ढील देने की प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी गम्भीर परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन लगातार जारी है. देश में लगभग 2 महीने के सख्त लॉकडाउन के बाद एक जून से अनलॉक 1.0 को शुरू किया गया जिसमें 60% जरूरी क्षेत्रों को सोशल डिस्टनसिंग के साथ कार्य करने के निर्देशों के साथ अनुमति दी गयी. जबकि अनलॉक 2.0 में शिक्षण संस्थान, मेट्रो, सिनेमाघरों, जिम, खेल कार्यक्रम और अन्य आयोजनों को छोड़कर लगभग सभी क्षेत्रों को ढील दे दीं गयी.

corona virus doctor image

किन-किन क्षेत्रों में मिलेगी ढील

अब हाल ही में केंद्रीय सरकार ने अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन जारी कर दी हैं. इसमें कन्टेनमेंट जोन के बाहर और अधिक कार्यों को करने की ढील दी गयी है. जिसमे जिम व योगा ट्रेनरों को अपने सेन्टर खोलने की अनुमति मिल गई है. हालांकि स्कूल, कॉलेज, बार, थियेटर व मेट्रो परिचालन 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. इन सबके अलावा कंटेन्मेंट जोन के बाहर अन्य सभी गतिविधियों को संचालित करने की इजाजत होगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए लोगों को स्वंतत्रता दिवस समारोह के आयोजन का हिस्सा बनने की भी छूट है. जिसमें मास्क, सेनेटाइजर तथा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा.

इन सब क्षेत्रों में छूट देते हुए सरकार ने वन्दे भारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं की सीमित अनुमति भी देने का फैसला किया है तथा घरेलू उडानों को भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इन सबके बावजूद सरकार ने अभी भी लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकलने की अपील की है. साथ ही, विशेषकर बच्चों, वृद्धों व गर्भवती महिलाओं को घरों में रहने की सलाह दी है जब तक उनका बाहर जाना अत्यंत आवश्यक न हो.

अतः कोरोना संकट से जूझने के बावजूद जरूरी गतिविधियों को नहीं रोका जा सकता क्योंकि यह देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देते हैं. इसलिए सरकार ने इन्हें सामाजिक दूरी व स्वास्थ्य पैमानों को अपनाते हुए खोलने का निर्णय लिया है. वस्तुतः अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम एक अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!