हरियाणा के कृषि मंत्री ने आज की बड़ी घोषणा

हरियाणा के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल में कहा कि वह इजराइल के साथ सहयोग करके नई टेक्नोलॉजी को हॉर्टिकल्चर विभाग में अपनाएंगे. आज उन्होंने फ्रूट और वेजिटेबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को हरियाणा के कई जिलों में लागू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हॉर्टिकल्चर विभाग में ऐसे चार नए सेंटर खोलने पर विचार कर रहा है ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके और साथ ही हॉर्टिकल्चर विभाग में सब्सिडी प्रदान की जाएगी.kisan image
आज एक कृषि मंत्री 5 दिवसीय फ़ल महोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र के लाडवा में बात कर रहे थे इस मौके पर मंत्री जी ने एक आम का पेड़ भी लगाया. कृषि मंत्री ने कहा कि बागवानी, डेयरी और मत्स्य पालन के नाममात्र की ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है और राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष 10 हज़ार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. पानी को बचाने के लिए राज्य सरकार सूक्ष्म सिचाई को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ का फंड लगायेगी. इसमें इजरायल की तर्ज पर पानी की प्रत्येक बून्द का इस्तेमाल सिचाई के लिए हो सकेगा.

5 एकड़ से कम भूमि के स्वामी के खाते में 6000 रुपये प्रतिवर्ष डाले जाएंगे ताकि प्रत्येक किसान फसल का बीमा करवा सके. जेपी दलाल ने बताया कि समस्त देश मे मुँहखुर रोग से बचाव के लिये डेढ़ करोड़ पशुओं को टीकाकरण हुआ है जबकि अकेले हरियाणा में 50 लाख पशुओ को टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया जा चुका है. इसके अलावा समस्त हरियाणा में 5-6 लाख पशु मालिकों को 1.60 रुपये तक का लोन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!