बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए हरियाणा सरकार लगा सकती है पाबन्दियाँ, जाने क्या होंगी

हिसार। हरियाणा में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप ले लिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है और बहुत अधिक संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि कोरोना के लगातार बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार कुछ पाबंदियां सख़्ती से लागू करने की तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि यदि कोरोना के मामले कम नहीं हुए तो कोरोना की रोकथाम के लिए नई रणनीतियां बनाई जाएंगी.

Lockdown

एक दिन में पाए गए 3104 कोरोना मरीज

पिछले 24 घंटों में हरियाणा में 25 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गई है. इसी दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3104 नए मरीज भी पाए गए हैं. साथ ही हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़ गई है जो 20150 तक पहुंच गई है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बहुत ही कम है. इस दौरान 2508 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं.

इन जिलों में हुई इतने कोरोना मरीजों की मृत्यु

हरियाणा राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 212355 पहुंच गई है. इन मरीजों में से 190067 कोरोना मरीज कोरोना वायरस को हरा कर अपने घर लौट गए हैं. पिछले 24 घंटों में रोहतक में चार, फरीदाबाद में पांच, गुरुग्राम और झज्जर में तीन, रेवाड़ी, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में दो-दो व नूंह और अंबाला में एक-एक कोरोना मरीज़ की मृत्यु हो गई है.

इन जिलों में पाए इतने कोरोना मरीज़

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में कोरोना मरीज़ पाए गए हैं. फरीदाबाद में 881, हिसार में 288, गुरुग्राम में 793, सोनीपत में 162, रोहतक में 107 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं. सबसे कम कोरोना मरीज चरखी दादरी में पाए गए हैं. चरखी दादरी में 7 कोरोना मरीज पाय गए हैं. लेकिन अभी भी 4819 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है. राज्य में पॉजिटिव रेट 6.85 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

यह है रिकवरी रेट और मृत्यु दर

हरियाणा में कोरोना रिकवरी रेट 89.50 प्रतिशत है. केवल 63 दिनों में ही कोरोना के केस दुगने हो गए हैं. प्रत्येक 10 लाख पर कोरोना जांच का आंकड़ा 122543 तक पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण के कारण 2138 (पुरुष 1472 और महिलाएं 665) लोगों की मृत्यु से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!