स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में की बड़ी घोषणा, जल्दी देखें

चंडीगढ़ । कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बड़ी घोषणा की है. डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सिरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड के एमरजैंसी यूज को इजाजत दे दी है. अब यह वैक्सीन भारत के नागरिकों को दी जा सकेगी.

Anil Vij

अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन बनाने वालों का आभार व्यक्त किया

इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन को बनाने में लगे सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने राजनीतिक कटाक्ष करते हुए यह भी कहा है कि अपने देश के शोधकर्ताओं की बात सुनिए, उन पर विश्वास कीजिए, भूले भटके नेताओं कि नहीं.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किया यह ट्वीट

कोविशील्ड तथा कोवैक्सिन के इस्तेमाल को भारत में मंजूरी मिलना हर भारतवासी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. यह एक खुशी मनाने का दिन है. थोड़ी सी सावधानियों के साथ इस वैश्विक महामारी को हराने की उम्मीद जगी है. अपने देश के शोधकर्ताओं की बात सुनिए, विश्वास कीजिए, भूले भटके नेताओं की नहीं. वैक्सीन बनाने में लगे सभी लोगों का आभार.

मरीजों को कोरोना वैक्सीन की दी जाएगी 2-2 डोज़

सबसे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के एमरजैंसी यूज को इजाजत दी और इसके उपयोग की इजाजत के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की जिस पर आज मोहर लग गई है. एक्सपर्ट कमेटी ने इन दोनों वैक्सीन के संबंध में पूर्ण जानकारी दी. अब भारत में कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के एमरजैंसी यूज को इजाजत मिल गई है. मरीजों को इन दोनों वैक्सीन की 2-2 डोज दी जाएंगी. आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन कल किया गया जो सफल रहा. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भारत के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!