लखीमपुर घटना: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बेटे मोनू के बचाव में उतरे, बोले- घटना में मेरा बेटा शामिल नहीं

चंडीगढ़ | लखीमपुर खीरी में 8 लोगों के मौत का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में किसान और लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों का साफ तौर पर आरोप है की केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चलाई जिसमें 4 किसानों की मौत हो गई. अब पूरे मामले के ऊपर अजय मिश्रा का बयान सामने आया है.

lakhimpur accident

न्यूज़ एजेंसी एनआईसी बातचीत करते हुए लखीमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा घटना के दौरान वहाँ मौजूद ही नहीं था. प्रदर्शनकारियों ने जिस तरह से घटनाएं की हैं अगर मेरा बेटा वहां (घटनास्थल पर) होता तो वो उसकी भी पीटकर हत्या कर देते. अजय मिश्रा ने यह भी दावा किया कि उनके पास घटना का वीडियो है. इसमें शामिल सभी लोगों पर धारा 302 का केस लगाया जाएगा.

अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे आशीष पर लगाए जा रहे बेबुनियाद है, वह मौके पर मौजूद नहीं था. अजय मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने हमारे दो कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला. हम मामले में मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हमारे पास वीडियो फुटेड है, जिससे साफ पता चल रहा है कि घटनास्थल पर आखिर हुआ क्या था? वीडियो में स्पष्ट है कि कुछ लोग मार रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि तुम मंत्री जी का नाम लो. मेरी गाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी, शायद उन्होंने उसे देखकर ये समझा हो कि मेरा बेटा उसमें लो. उसकी हत्या करने के लिए भी ये हमला हो सकता है.

अजय मिश्रा ने अपने मारे गए कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री से मुआवजे की मांग भी की. उन्होंने कहा, हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि हमारे जो कार्यकर्ता मारे गए हैं उन्हें 50-50 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए और इस घटनाक्रम की जांच हो. हमारे कार्यकर्ता मरे हैं, हमने तहरीर दे दी है. हम हर जगह पूछताछ के लिए तैयार हैं, हमें कानून पर विश्वास है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!