सीबीएसई ने कपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, cbse.nic.in से कर पाएंगे डाउनलोड

नई दिल्ली | सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड ने ऑफिशियल पोर्टल cbse.nic.in पर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जो भी परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वो सभी आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट के एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे.

CBSE
10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं आधिकारिक पोर्टल cbse.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें. जिस पर लिखा हुआ है कि दसवी और बारहवीं कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक डाउनलोड करके लिखा हुआ है. अब आपके पास नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा. इसके बाद आवेदन संख्या, रोल नंबर और उम्मीदवार का नाम दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इस एडमिट कार्ड को आगे के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर इसको संभाल कर रखें.

Direct Link : Download Admit Card

यह भी बता दे कि 22 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 के बीच कंपार्टमेंट बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी परीक्षा को लेकर विवाद भी जारी है. सीबीएसई की ओर से प्रस्तावित कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर काफी छात्रों और उनके माता-पिता पेरेंट्स ने इस कोविड-19 करोना काल के समय में आयोजित कराने का विरोध जताया था. इसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंच गया था. इसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने 14 सितंबर को इस फैसले को सुनाने का अंतिम निर्णय लिया था लेकिन, इसी बीच बोर्ड ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह भी बता दे कि सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 13 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक फार्म भरे गए थे. इस बार सीबीएसई ने दसवीं में इस बार 150198 विद्यार्थी और बारहवीं के 87651 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!