छिपकली की तरह दीवार पर चढ़ने का हुनर, स्पाइडर चाइल्ड के नाम से हुआ विख्यात

कैथल | न्यूज़-अखबारों में रोचक और दिलचस्प कारनामे तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन, आज हम आपके लिए एक ऐसे हैरतअंगेज कारनामे की रिपोर्ट लेकर आये हैं जिसे देख कर आप दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जायँगे. हरियाणा में कैथल जिले के पूंडरी क्षेत्र का एक छोटा सा बच्चा जिसकी उम्र महज 3 साल है, बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़ जाता है. छोटी-सी उम्र में उसके इस करतब को देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं. यह बच्चा छिपकली की तरह दीवार पर चढ़ता है और छत तक पहुंच जाता है. इस बच्चे का नाम विराट है लेकिन अब यह अपने क्षेत्र में “स्पाइडर चाइल्ड” के नाम से जाना जाता है.

Kaithal Spider Man

लॉकडाउन में उभरी प्रतिभा

पहले किसी को भी विराट की इस प्रतिभा का ज्ञान नहीं था. लॉकडाउन में जब सारे बच्चे घरों में कैद थे तो उसी दौरान विराट की प्रतिभा न जाने कब उजागर हो गई किसी को पता ही नहीं चला. एक दिन सबसे पहले विराट की दादी सुमन देवी ने उसे दीवार के ऊपर चिपके हुए देखा और वह विराट को इस स्थिति में देखकर डर गईं. उन्होंने उसी वक्त विराट को नीचे उतारा और धमकाते हुए कहा कि अगर वह गिर जाता तो चोट लग जाती. फिर तो दीवार पर चढ़ना-उतरना विराट के लिए खेल बन गया.

विराट के परिवारजन

विराट के पिता जी का नाम पिनाकी शर्मा है, ये फूड सप्लाई विभाग में कार्यरत हैं. इसकी माता जी का नाम हुस्न शर्मा है. ये BDPO कार्यालय में डीसी रेट पर कार्यरत हैं. माता-पिता दोनों ही काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं तो विराट अपना ज्यादा तर समय अपने दादा-दादी के पास ही व्यतीत करता है. विराट के दादा जी हरिकंठ शर्मा ने बताया है कि उनके पोते विराट को किसी ने ये सब नहीं सिखाया, न ही उनके परिवार का कोई सदस्य खिलाड़ी है. विराट की यह प्रतिभा तो कुदरत की ही देन है. उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे हैं. बड़े बेटे त्रिलोचन मेवात में जेबीटी टीचर हैं. उससे छोटे पिनाकी हैं और सबसे छोटा चंद्रमौली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि पोते विराट की प्रतिभा का उन्हें कुछ दिनों पहले ही पता चला है.

अभी तक नही हुई आरम्भिक शिक्षा

मामले की सत्यता को परखने के लिए विराट के घर पर जाकर उसके करतब देखे तो एक बार तो विश्वास करना भी मुश्किल था. विराट को उसके चाचा जी ने बुलाया तो विराट बिना किसी डर के दीवार पर चढ़ने लगा. जब तक उसका सिर ऊपर छत से नहीं लगा तब तक वह ऊपर चढ़ता गया. उसके बाद में उसने दीवार पर रूककर सबको प्रणाम किया और फिर पालथी लगाई. उसके बाद अपने दोनों हाथों पर सिर रखकर विश्राम की मुद्रा बनाकर दिखाई. विराट के चाचा जी चंद्रमौली ने बताया कि अभी विराट सही तरीके से बोल भी नहीं पाता और न ही उसने स्कूल जाना शुरू किया है. वह जो भी करतब करता है सब ईश्वर का करिश्मा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!