CBSE: 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, छात्रों की बल्ले बल्ले

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्र अभी तक अपना एग्जाम फॉर्म सबमिट नहीं करवा पाए थे. अब CBSE ने इन प्राइवेट छात्रों को एक बड़ी राहत दी है. CBSE बोर्ड ने 5 दिसंबर 2020 से 12 दिसंबर 2020 तक एग्जाम फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. साथ ही एग्जाम फॉर्म में किसी भी प्रकार की करेक्शन करने की लास्ट डेट 10 दिसंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020 तक कर दी है.

CBSE

विद्यार्थियों की याचना पर बढ़ाई लास्ट डेट

CBSE बोर्ड ने एक लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिस के जरिए बोर्ड ने कहा है कि जैसा कि सभी जानते हैं कि CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए निजी रूप से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट (बिना लेट फीस के) 11 नवंबर 2020 थी. वही लेट फीस के साथ अंतिम तारीख 21 नवंबर 2020 से थी. लेकिन CBSE बोर्ड से कई निजी रूप से पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने याचना की थी कि परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की इजाजत दी जाए.

साथ ही कुछ विद्यार्थियों ने एग्जाम फॉर्म सबमिट करवाने की लास्ट डेट को बढ़ाने की भी याचना की थी. CBSE बोर्ड ने विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट दसवीं-बारहवीं के छात्रों के लिए एग्जाम फॉर्म जमा करवाने और पहले से जमा फॉर्म में एडिटिंग करने के लिए एक बार फिर से विंडो को ओपन कर दिया है.

CBSE बोर्ड द्वारा जारी नई तिथियां

अब प्राइवेट पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी 5 दिसंबर 2020 (शनिवार) से 9 दिसंबर 2020 (बुधवार) तक अपना एग्जाम फॉर्म सबमिट करवा सकते हैं. साथ ही 10 दिसंबर 2020 (गुरुवार) से 14 दिसंबर 2020 (सोमवार) तक विद्यार्थी अपने एग्जाम फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

विद्यार्थी रखें इन बातों का ध्यान

● विद्यार्थी फॉर्म के सभी भागों में सुधार कर सकते हैं.
● विद्यार्थी केवल उन्हीं विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए ऑटो जेनरेटेड सिस्टम में आवेदन कर सकेंगे.
● आवेदन फॉर्म सबमिट करवाने पर 2021 की परीक्षाओं में बैठने के लिए विद्यार्थियों को एक फ्रेश रोल नंबर CBSE बोर्ड द्वारा अलॉट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!