CTET एग्जाम सेंटर बदलने हेतु CBSE बोर्ड ने ओपन की विंडो, अभी चुने एग्जाम सेंटर

नई दिल्ली । 31 जनवरी को केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित होने जा रही है. यह परीक्षा CBSE द्वारा आयोजित की जाएगी. अब CBSE ने इस परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर बदलने हेतु विंडो ओपन कर दी है. इच्छुक परीक्षार्थी ctet.nic.in पर जाकर अपने एग्जाम सेंटर को बदल सकते हैं. परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में करेक्शन करने और अपने हिसाब से उपयुक्त एग्जाम सेंटर शहर को चुनने के लिए 16 नवंबर तक का समय दिया गया है. इसके बाद किसी प्रकार का चेंज नहीं किया जा सकता.

Central Teacher Eligibility Test CTET

CBSE बोर्ड को कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षार्थियों की ओर से बड़ी संख्या में अपने एग्जाम सेंटर को बदलने के लिए अनुरोध मिले थे. अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए CBSE बोर्ड ने एग्जाम सेंटर को बदलने का ऑप्शन ओपन कर दिया है. CBSE बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षार्थियों द्वारा चुने गए एग्जाम सेंटर में ही एग्जाम दिलवाने की बोर्ड हर संभव कोशिश करेगा. परंतु यदि कोई स्थिति पैदा हो जाती है तो अभ्यर्थी के द्वारा चुने गए एग्जाम सेंटर के अतिरिक्त कोई और शहर भी दिया जा सकता है.

एग्जाम सेंटर के लिए शहरों की संख्या में की वृद्धि

CBSE बोर्ड ने पहले यह परीक्षा देश के 112 शहरों में आयोजित करनी निर्धारित की थी. लेकिन अब CBSE बोर्ड ने इस परीक्षा को देश के 135 शहरों में आयोजित करवाने का निर्णय लिया है. पुराने परीक्षा शहरों के अतिरिक्त जो नई शहर तय किए गए हैं वह है:- उधम सिंह नगर, सीतापुर, शाहजहांपुर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, गोंडा, देवरिया, बुलंदशहर, बिजनौर, अंबेडकर नगर, लुधियाना, जमशेदपुर, हजारीबाग, बिलासपुर, भिलाई/दुर्ग, सारन, सहरसा, रोहतास, पूर्णिया, गोपालगंज, बेगूसराय, नागों, लखीमपुर हैं.

परीक्षा में दो पेपर होंगे :- पेपर 1 व पेपर 2

पेपर 1:- पेपर 1 में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न एक-एक नंबर का होगा. पेपर 1 कुल 150 नंबर का होगा. पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, एनवायर्नमेंटल स्टडीज, गणित से संबंधित तीस-तीस प्रश्न पूछे जाएंगे.

पेपर-2:- पेपर 2 में भी 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एक-एक नंबर के होंगे. इस प्रकार पेपर-2 भी कुल 150 नंबर का होगा. पेपर-2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ व साइंस (साइंस व मैथ के अध्यापकों के लिए) या सोशल साइंस/ सोशल स्टडीज (सोशल साइंस /सोशल स्टडीज के अध्यापकों के लिए) से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे.

बता दें कि पहले इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए 5 जुलाई की तिथि तय की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!