CBSE Exam: 22 दिसंबर को जारी हो सकता है बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल, बच्चो में उत्साह

नई दिल्ली | वर्ष 2021 में पेपर पेन मोड यानी केवल ऑफलाइन माध्यम में ही सीबीएसई अपने द्वारा परीक्षाओं को आयोजित करवा सकती हैं. ऐसे में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  की 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को आने वाले कल यानी मंगलवार को जारी किया जा सकता है.

त्रिस्तरीय वार्ता के बाद ही सामने आ सकता है अन्तिम निर्णय

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री जी मंगलवार के दिन यानी 22 दिसंबर 2020 को शिक्षकों से बोर्ड परीक्षाओं के विषय पर विचार विमर्श करने के समय पर ही बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल को घोषित करने जैसी आवश्यक घोषणा भी कर सकते हैं .

ऐसा अनुमान केवल इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि शिक्षा मंत्री जी ने कोरोना महामारी के समय पर आयोजित कराने के लिए त्रिस्तरीय वार्ता ( Three tier conversation) यानी तीन स्तरों पर हुई वार्ता जिसमें छात्र, अभिभावक व उनके शिक्षक भी मौके पर मौजूद रहे और इसमें देश के हित में निर्णय लेने वाले प्रमुख लोग भी समय से मौके पर मौजूद रहे और चर्चा में हिस्सा लेने के पश्चात 10 वीं और 12 वीं कक्षा में अध्यन कर रहे छात्रों के भविष्य के हित के लिए अपना निर्णय भी लिया है.

CBSE

क्लासरूम टीचिंग यूं ही जनवरी 2021 तक रहेगी बरकरार

सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले की आखिरी कड़ी मे वह आने वाले मंगलवार को शिक्षको से रू ब रू होंगे , जिसके बाद ही अन्तिम निर्णय सामने आ सकता है. ऐसे में सी बी एस ई( CBSE) के एक प्रमुख अधिकारी द्वारा ब्यान जारी करते समय कहा गया है कि बोर्ड ने ऑनलाईन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करवाने के बारे में फिलहाल कोई भी विचार नही किया है क्योंकि बीते नवंबर और दिसंबर माह में कई स्कूलों में सामाजिक दूरी के साथ क्लासरूम टीचिंग ( Class room teaching) को शुरू करा दिया गया था और यहां महत्त्वपूर्ण बात यह होगी कि इस प्रकार के अध्ययन को जनवरी माह 2021 तक यूं ही जारी रखा जा सकता है.

कोरोना के प्रकोप के कारण परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी

बोर्ड के रजिस्ट्रेशन से लेकर क्लास रूम तक के सभी आव्यश्यक कार्यों को कोरोना यानी तेज़ी से फैली महामारी की वजह से अब तक ऑनलाइन माध्यम से ही पूरा किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना के प्रकोप के थोड़े संभलने के बाद ही अब 10 वीं व 12 वीं की परिक्षाओं को ही संचालित किया जा रहा था. इस मामले में छात्रों से विचार विमर्श करने के पश्चात शिक्षा मंत्री जी ने ने सभी अलग अलग राज्य व केंद्र शाषित प्रदेशों से अपने अपने स्तर पर परीक्षाओं के आयोजन के मामले को लेकर बात की है.

पिछले नौ महीनों से अब तक स्कूल और कॉलेज है बंद

शिक्षा मंत्री निशंक के अनुसार कोरोना महामारी की वजह से बीते नौ महीनों से अब स्कूलों और कालेजों पर अब तक ताला लगा हुआ है. अब ऐसे में सभी छात्र एवम् छात्राओं के लिए ऑनलाइन शिक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है. किंतु, विद्यार्थियो को इस चुनौती को एक बड़े अवसर में बदलने के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए. उनके अनुसार कोरोना महामारी के कारण सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा के परिणामों को समय पर घोषित करवाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है यही एक मुख्य कारण है कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों का एक पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!