हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की दो टूक, MSP पर आई आंच तो दे दूंगा इस्तीफा

पंचकुला । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नारनौल में जल अधिकार रैली की. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि एसवाईएल के मुद्दे पर हरियाणा की सुप्रीम कोर्ट में जीत हुई है. अब इसका आदेश सुप्रीम कोर्ट को देना है कि नहर का निर्माण कौन करेगा. इस पर भी जल्द ही फैसला अब आने वाला है.

Haryana CM Press Conference

 सीएम ने कहा अगर एमएसपी पर आंच आई,तो राजनीति छोड़ दूंगा

सीएम मनोहर लाल ने पंजाब से एसवाईएल पर अपना हक छोड़ने की अपील की. सीएम ने एसवाईएल के मुद्दे पर कांग्रेस पर लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया. बड़ी इसके साथ ही कानून के मसले पर भी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दो टूक में कहा कि अगर एमएसपी पर कोई आज आई तो राजनीति छोड़ दूंगा. सरकार नए कृषि कानूनों के माध्यम से एमएसपी से ऊपर की बात सोच रही है.

उन्होंने साफ कहा कि एमएसपी कभी खत्म नहीं हो सकता.एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी है रहेगा.इसी तरह मंडिया भी रहेंगी. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि यह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

 अन्य नेता भी रहे मौजूद

जन अधिकार रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल, बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़, हरियाणा के राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव के साथ कई अन्य नेता मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!