कल खुलेंगे 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल, जरूरी होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

चंडीगढ़ । हरियाणा में 9वी और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फिजिकल कक्षाएं 21 दिसंबर यानी कल से आरंभ होने जा रही हैं. छात्रों को यह कहते हुए कक्षाओं में भाग लेना होगा कि उनके पास मेडिकल प्रमाण पत्र है जो कि 72 घंटे से ज्यादा पुराना नहीं है और उनका सामान्य स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और उनमें कोरोना संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं है.

हरियाणा सरकार ने इससे पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए 14 दिसंबर से स्कूलों को खोल दिया है. यह विद्यार्थी अगले साल की बोर्ड की परीक्षाओं में भाग लेंगे.

School Students

स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य

स्कूल शिक्षा निदेशालय, हरियाणा ने पहले ही कहा था कि सभी शिक्षकों, छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को हर रोज अपना शारीरिक तापमान जांच करने के पश्चात ही स्कूलों में एंट्री करनी होगी. जो भी छात्र, विद्यार्थी अथवा शिक्षक बुखार से पीड़ित है उन्हें स्कूलों में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी.

सभी विद्यार्थियों को स्कूल आने से पहले अपने आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या कोई भी संस्था जहां एक डॉक्टर उनकी जांच करेगा और यह प्रमाणित करेगा कि वह विद्यार्थी कोविड-19 संक्रमण के लक्षण से पूरी तरह मुक्त है, से प्रमाण पत्र लेकर आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!