खुशखबरी: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को मिलेगी फ्री वाहन सुविधा

चंडीगढ | हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के कदम समय-समय पर उठाए जाते हैं. विभाग की ओर से कई तरह की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध करवाई जाती है. अब शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है.

School Students

हरियाणा शिक्षा विभाग ने विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना का विस्तार किया है. संशोधन के बाद की जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विज्ञान संकाय के 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध होगी. यानी अब छात्राओं के साथ छात्रों को भी घर से स्कूल और स्कूल से घर जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं को निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने संबंधित शिक्षा अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है. जिसके बाद छात्रों की संख्या को देखते हुए वाहनों की उपलब्धता करवाई जाएगी. वाहनों की व्यवस्था बनाने के लिए इस बात की भी जानकारी मांगी है कि अभिभावक, अध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति स्थानीय स्तर पर जीप, ऑटो, वैन कार, मैक्सी कैब विद्यार्थियों के लिए बुक कर सकते है. ताकि व्यवस्था बनाने में शिक्षा निदेशालय को आसानी हो. इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के लिए जिले में सभी बीईओ को 30 जुलाई को पत्र भेजकर कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की संख्या ब्लाक वाइज व स्कूल वाइज मांगी गई है. इस डिटेल को निदेशालय में भेजी जाएगी.

बता दें कि छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के अंतर्गत पहले बालिकाओं को गांव से विद्यालय तक ले जाने व विद्यालय से गांव तक वापिस ले जाने के लिए ही हिदाहते जारी की गई थी. जिसके तहत चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से राशि तय की गई थी. जैसे छह किलोमीटर की दूरी पर एक विद्यार्थी को चार रुपये के हिसाब से 25 दिन के 600 रुपये, आठ किलोमीटर पर 800, 10 किलोमीटर पर 1000, 12 किलोमीटर पर 1200 और 14 किलोमीटर दूरी पर चार रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 25 दिन के 1400 रुपये किराया तय किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!