फरीदाबाद जिले में गुपचुप तरीके से भर्ती किये गए 76 होमगार्ड, कार्यवाही की मांग

फरीदाबाद | हाल ही में जिले में एक खबर फैली है कि लॉकडाउन के दौरान रिश्वत लेकर कई होमगार्डो की भर्ती हुयी है. यह घोटाला तब हुआ जब सभी कि जिंदगी रुकी हुयी थी. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में गुपचुप तरीके से होमगार्डो को भर्ती कर लिया गया. यह मामला तब सामने आया जब लॉकडाउन खुला और चौराहो पर ट्रैफिक की व्यवस्था के लिए नए चेहरों को देखा गया.

Home Guard
Demo Picture

जिला होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने इस मामले को अब प्रदेश स्तर पर उठाया है. इस घोटाले में जनवरी 2020 से अगस्त 2020 तक 216 नए होमगार्डो की भर्ती हुयी है जिसमे मुख्यालय के निर्देश के बिना ही यह कार्य किया गया है. जिला अध्यक्ष चन्दर सिंह के अनुसार, प्रदेश में 2016 के बाद होमगार्ड की भर्ती पर रोक लग गयी थी इसके बाद भी 2020 के मार्च से अगस्त तक 216 नए होम गार्ड की भर्ती हुयी है. जिनमे फरीदाबाद, पलवल, नूंह, मेवात व गुरुग्राम समेत अन्य जिलों में तैनाती भी दी गयी और जो होम गार्ड 58 साल के हो गए थे उन्हें घर बैठा दिया गया. जिलाध्यक्ष के अनुसार, फरीदाबाद जिले में भी 76 होमगार्डो की सेवा बंद कर नए लोगो को सेवा पर रख लिया गया.

रिश्वत होमगार्डो की भर्ती वाला वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे होमगार्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी रिश्वत लेते हुए दिख रहे हैं. इसकी शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा गृहमंत्री अनिल विज से भी की गयी है. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि वे इस मामले को बंद नहीं होने देंगे और भ्रष्ट अधिकारियो कि पोल खोलने के लिए प्रदेश स्तर पर तैयार कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष चन्दर सिंह ने कहा कि कोर्ट भी जाना पड़ेगा तो वे जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!