परिवार से छिप कर ली क्रिकेट की कोचिंग, अब हरियाणा की रणजी टीम के हैं फ़ास्ट बॉलर

हिसार | हरियाणा के चिराग मनदीप बूरा अपने मेहनत और समर्पण से अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन कर रहें हैं. घिराय के रहने वाले मनदीप बूरा की रुचि क्रिकेट में थी. वे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेल स्टेल काे राेल माॅडल मानते हैं. मनजीत बूरा हरियाणा की रणजी टीम में फास्ट बाॅलर हैं. क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम राेशन कर रहे है.

Mandeep Boora

नही मिला परिवार का साथ

मनदीप बूरा काे शुरुआत में अपने परिवारजनों का साथ व समर्थन नहीं मिला. घरवाले क्रिकेट खेलने से मना करते थे लेकिन, मनदीप काे बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शाैक था. उन्होंने अपने घरवालाें को बताए बिना 2012 में क्रिकेट एकेडमी ज्वाॅइन कर ली. इसमें मनदीप की सहायता उनकी बड़ी बहन स्वीटी बूरा जो स्वयं अंतरराष्ट्रीय बाॅक्सर हैं और छाेटी बहन सीवी बूरा ने की. हाल ही में मनदीप बूरा हरियाणा लेवल पर रणजी ट्राॅफी के लिए खेल रहे हैं.

मनदीप बूरा की उपलब्धि: एक मैच में लिए दाे विकेट

मनदीप बूरा ओडिशा के कटक में 2018 में हुई सैयद मुस्ताक अली ट्राॅफी के लिए खेले थे. उनके कप्तान अमित मिश्रा थे. अमित मिश्रा की कप्तानी में मनदीप एक मैच में प्लेइंग इलेवन में टीम का हिस्सा रहे. उन्हाेंने इस T-20 मैच में फास्ट गेंदबाजी करते हुए दाे विकेट हासिल किए और एक बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कराया.

2021 आईपीएल के लिए कर रहे तैयारी

मनदीप बूरा ने बताया है कि वाे वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मनदीप पिछले 3 सालों से हरियाणा की तरफ से फास्ट बाॅलराें में सबसे अधिक विकेट लाने वाले खिलाड़ी रहे हें. इतना ही नहीं, अंडर-20 थ्री नेशनल प्रतियाेगिता में भी मनदीप ने 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं. क्रिकेटर मनदीप का कहना है कि किक्रेट में कम्पीटिशन ज्यादा है इसीलिए वो अपनी तरफ से पूरी मेहनत कर रहें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!