फरीदाबाद से नोएडा की दूरी होगी 20 मिनट में तय, यहां पर बनेगा एलिवेटेड रोड़

फरीदाबाद | हरियाणा में आमजन को सहुलियत देने के उद्देश्य से सड़क मार्गों की सुविधा पर तेजी से काम हो रहा है. इसी दिशा में अब फरीदाबाद शहर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एक बड़े प्रोजेक्ट पर तेजी से अपने काम को आगे बढ़ा रहा है. इसके तहत दिल्ली- फरीदाबाद बॉर्डर (सेक्टर-37) से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड रोड़ के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. यहां से फिर डीएनडी फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड़ के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना है. इन एलिवेटेड रोड़ के निर्माण से आमजन को जाम से निजात मिलेगी और फरीदाबाद से नोएडा की दूरी मात्र 20 मिनट में तय हो सकेगी.

Elevated Road

फिलहाल फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए लोगों को हाइवे या फिर आगरा नहर के सहारे वाली सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है. जहां हाइवे पर भी अमूमन जाम की स्थिति बनी रहती है तो वहीं नहर के साथ वाली सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मीठापुर पुल और कालिंदी कुंज के जाम में लोगों को बहुत देर तक फंसे रहना पड़ता है.

लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए एनएचएआई दिल्ली- फरीदाबाद बार्डर से कालिंदी कुंज तक एलिवेटेड रोड़ और यहां से डीएनडी फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड़ बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर रहा है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी और वे बहुत ही कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे. एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लगभग दो साल में पूरा होने की उम्मीद जताई जा सकती हैं.

अभी लगती है 50 मिनट

आगरा नहर के साथ वाली सड़क से कालिंदी कुंज तक का सफर तय करने में फिलहाल 30 मिनट का समय लग जाता है तो वहीं सुबह व शाम को यह समय बढ़कर 50 मिनट हो जाता है. अगर पल्ला पुल और मीठापुर पुल के चौक पर जाम लगा हो तो यह समय बढ़कर एक घंटे का हो जाता है. लेकिन एलिवेटेड रोड़ बनने से यह दूरी मात्र 20 मिनट में तय हो सकेगी.

कहां बनता है एलिवेटेड रोड़

एलिवेटेड रोड़ का निर्माण उन जगहों पर किया जाता है जहां वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है. एलिवेटेड रोड़ तकनीकी तौर पर एक पुल की तरह ही होता है. भीड़- भाड़ वाले ऐसे इलाके, जहां जमीन अधिग्रहण करना मुश्किल होता है, उन जगहों पर एलिवेटेड रोड़ के निर्माण को प्राथमिकता दी जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!