फरीदाबाद में तीरंदाजी प्रतियोगिता में डोली ने जीता कांस्य पदक, एशियन गेम्स में जाने का सपना

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद की डोली ने गुजरात में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले और हरियाणा का नाम रोशन किया है. एनबीएम कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा डोली ने 6 साल की कड़ी मेहनत के बाद गुजरात से तीरंदाजी में ब्रांच मेडल जीतकर अपने क्षेत्र और राज्य का नाम रोशन किया है.

Faridabad Doli Won Bronze Medal

पिता ने जताई खुशी

डोली के पिता ने भी खुशी जताई है और बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी को बेटे की तरह पाला है. आज उनकी बेटी ने उन्हें गौरवान्वित किया है और पूरे गांव व क्षेत्र में बेटी के नाम से जानी जा रही है. उनका मानना है कि इसी तरह की मेहनत और सहयोग से डोली और भी बुलंदियों को छूने में कामयाब होगी.

डोली का है ये सपना

डोली ने बताया कि उनका भविष्य का लक्ष्य एशियन गेम्स में जाना है और इसके लिए वह दिन- रात मेहनत कर रही हैं. डोली के कोच का कहना है कि कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण डोली इस मुकाम पर पहुंची है. उसका अगला लक्ष्य एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन करना है. डोली ने हरियाणा सरकार की खेल नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!