हरियाणा से वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, 12 जनवरी से रद्द रहेगी ये ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट

फतेहाबाद | वैष्णोदेवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. यदि आप भी मकर संक्रांति के आसपास वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचने की सलाह बना रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें. बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से 12 जनवरी से 6 फरवरी तक श्री माता वैष्णोदेवी की ओर आवागमन करने वाली 4 ट्रेनों को रद्द करने की सूचना जारी की गई है.

RAIL TRAIN

इनमें 3 ट्रेनें जहां साप्ताहिक आवागमन करती है तो वहीं एक ट्रेन सप्ताह में तीन दिन तक श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक सफर करती है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में घने कोहरे और धुंध की वजह से इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. ऐसे में वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

रद्द ट्रेनों की सूची

  • जबलपुर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा आवागमन करने वाली ट्रेन नंबर 11449- 11450 जबलपुर- कटरा एक्सप्रेस जो कि रोजाना जाखल से सुबह बुधवार को कटरा के लिए रवाना होती है 12 जनवरी से रद्द की जा रही है.
  • कोटा से उधमपुर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 20985 – 20986 कोटा- उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन को भी 12 जनवरी से रद्द किया जा रहा है. यह ट्रेन गुरूवार को जाखल रेलवे स्टेशन से उधमपुर के लिए रवाना होती है.
  • चेन्नई सेंट्रल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई- कटरा सुपर एक्सप्रेस जो की जाखल से मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह कटरा के लिए रवाना होती है यह ट्रेन भी 12 जनवरी से 6 फरवरी तक रद्द की जा रही है.

पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन भी हुई रद्द

फिरोजपुर से छिंदवाड़ा के बीच आवागमन करने वाली दैनिक पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन को भी 12 जनवरी से 10 फरवरी तक रद्द किया जा रहा है. इस ट्रेन का संचालन बंद होने से दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी. वहीं, सुबह के समय भटिंडा व फिरोजपुर जाने वाले यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!