हरियाणा में नए जिले बनने की फिलहाल कोई संभावना नहीं, दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में दी ये जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में नए जिलों के गठन की उम्मीदें लगाएं बैठे लोगों को प्रदेश सरकार ने जोरदार झटका दिया है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नए जिले बनने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. सरकार ने यह तक कह दिया है कि हरियाणा जैसे छोटे राज्य में 22 जिले हैं और इनसे अधिक जिलों की जरूरत भी नहीं है.

Dushyant Choutala 1

दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पटौदी से बीजेपी विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने पटौदी को गुरुग्राम से अलग करके न्यू गुुरुग्राम या साऊथ गुरुग्राम के नाम से नए जिले के गठन की मांग की थी. उन्होंने कहा कि पटौदी के अलावा फरुर्खनगर, तावडू आदि को मिलाकर नया जिला बनाया जा सकता है. उनकी इस मांग पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री होने के नाते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया कि सरकार का नया जिला गठित करने का कोई इरादा नहीं है.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहली जनवरी 2024 तक सीमाओं में किसी भी तरह के बदलाव पर रोक लगाई हुई है. साथ ही, उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से 22 जिले हैं और प्रदेश की आबादी और भौगोलिक स्थिति के हिसाब से वर्तमान में नये जिलों की जरूरत नहीं है. बता दें कि प्रदेश की सीमाओं में बदलाव करने के लिए सरकार ने दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब- कमेटी गठित की हुई है.

उपमुख्यमंत्री के इस जवाब पर बीजेपी विधायक ने कहा कि भविष्य में जब भी इस तरह की कोई संभावना हो तो पटौदी को लेकर विचार किया जाए. वहीं, असंध विधायक शमशेर गोगी ने भी असंध को जिला बनाने की मांग की. यहां बता दें कि हांसी, गोहाना और डबवाली को भी जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है. दुष्यंत चौटाला के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि फिलहाल राज्य में कोई नया जिला बनाने की कोई संभावना नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!