हरियाणा के सभी RUB पर बनाये जाएँगे शेड, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र सुबह 11 बजे शुरू हुआ. सदन में सबसे पहले शोक प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद, प्रश्नकाल शुरू हुआ. प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने रेलवे लाइन पर बने आरयूबी को कवर करने की नीति बनाई है. राज्य के सभी आरयूबी पर शेड बनाये जायेंगे. रेलवे ने बड़ौदा सर्कल के सात में से छह अंडरपास को अपने कब्जे में ले लिया है.

Dushyant Choutala 1

डिप्टी सीएम ने कही ये बातें

डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा खोदे गए गड्ढों को भरने का काम कर रही है. इस दौरान एक सदस्य द्वारा विधानसभा में सवाल दोहराने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आपत्ति जताई. यही सवाल मानसून सत्र में भी उठाया गया था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में बताया कि पिछली सरकार के दौरान 11,665 अवैध कॉलोनियां थीं. मौजूदा सरकार में 5,353 कॉलोनियां अवैध थीं. इन सभी कॉलोनियों की सूची जारी की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान कॉलोनियां किसने काटी और उनमें क्या गड़बड़ी हुई, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. जींद विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा ने जींद में हैफेड राइस मिल स्थापित करने को लेकर सवाल पूछा. इस पर मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने जवाब दिया कि जींद में 31 निजी चावल मिलें हैं. विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया.

जल्द ही रेवाडी में बनेगा एम्स

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही रेवाड़ी में एम्स स्थापित किया जाएगा. हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम को आगे बढ़ा रही है. एम्स के लिए चिन्हित जमीन वन विभाग की थी और बाद में कोरोना के कारण प्रोजेक्ट की प्रक्रिया में कुछ समय लग गया. अब सरकार ने जमीन खरीद कर केंद्र सरकार को सौंप दी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!