हरियाणा में 3 मार्च को KGP एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान, जानें क्या है वजह

फरीदाबाद | हरियाणा में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. नोएडा स्थित जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से मोहना में इंटरचेंज की मांग कर रहे किसानों ने 3 मार्च को ट्रैक्टर के माध्यम से कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे को जाम करने का ऐलान कर दिया है.

Express Way

किसानों के खिलाफ केस दर्ज

इससे पहले भी किसानों ने पिछले दिनों इस एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया था और तब पुलिस ने 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसमें 8 नामजद किसान नेता थे. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि किसान जाम के अपने फैसले पर अडिग रहते हैं या फिर पुलिस कार्रवाई के डर से जाम के फैसले से पीछे हट सकते हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री के घर का करना था घेराव

KGP एक्सप्रेसवे पर मोहना में इंटरचेंज की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के घर का घेराव करने की घोषणा की थी, लेकिन SDM ने कुछ किसान नेताओं की मुलाकात उपायुक्त विक्रम सिंह से करवाई थी, जहां डीसी ने उनकी मांग के संबंध में उन्हें आश्वासन दिया था. इसके बाद, किसानों ने घेराव का फैसला वापस ले लिया था और घरों को लौट गए थे.

वहीं, किसानों के धरने की अध्यक्षता कर रहे रति राम ने बताया कि जिला उपायुक्त से सकारात्मक बातचीत हुई हैं और उन्होंने हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी ने 3 मार्च को KGP एक्सप्रेसवे जाम करने का फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!