फरीदाबाद- ग्रेटर नोएडा के बीच मंझावली पुल पर काम लगभग पूरा, यहां पढ़ें निर्माण कार्य की ताजा अपडेट

फरीदाबाद | हरियाणा के NCR क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखने की दिशा में कई प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद को ग्रेटर नोएडा से कनेक्टिविटी देने वाले मंझावली पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा.

Smart Sadak Road

हालांकि, अधिकारियों और स्थानीय विधायकों ने फरवरी महीने में पुल चालू करने का दावा किया था, लेकिन जब मौके पर जाकर काम की पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई है.

कच्चे रास्ते से ही रहेगा आवागमन

पड़ताल के दौरान सामने आया कि पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है. फिलहाल, कच्चा रास्ता अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा और इसी से वाहनों को पुल पर चढ़ना और उतरना होगा. यहां पहुंचने के लिए यूपी व हरियाणा की तरफ मिट्टी डालकर ढलान बनाई जा रही है. इस पर पक्की सड़क बनने में अभी वक्त लगेगा. बता दें कि पुल की एक साइड तैयार की जा रही है.

जून तक औपचारिक उद्घाटन

वाहनों के आवागमन के लिए अगले सप्ताह से पुल की अनौपचारिक शुरुआत हो सकती है, लेकिन औपचारिक रूप से इसकी शुरुआत मई- जून तक होने की संभावना है. फरीदाबाद की साइड रफ्तार से काम चल रहा है लेकिन यूपी की ओर के हिस्से में सड़क बनाने व जमीन अधिग्रहण का अभी कोई काम नहीं हुआ है. फिलहाल, तिगांव रोड़ की तरफ पुल तक पहुंचने के लिए मंझावली के बाहर बाईपास सड़क बनाई जा रही है.

इस पर अभी केवल मिट्टी ही डाली गई है और यहां पत्थर डालने व तारकोल की सड़क बनाने में अभी काफी वक्त लगेगा. वहीं, पुल की अप्रोच रोड़ का निरीक्षण किया गया तो देखा कि वहां 3 मशीनों से मिट्टी डालने व लेवलिंग का काम किया जा रहा था. पुल पर 2- 2 लेन के दो कैरिजवे बनाए गए हैं. दक्षिण दिशा में बने कैरिजवे पर जाने के लिए मिट्टी डाली जा रही थी.

वहीं, पुल पर जाकर देखा तो अभी काम पूरा नहीं हुआ है. पुल के दूसरी ओर यूपी की साइड दक्षिण दिशा में बने कैरिजवे पर उतरने- चढ़ने के लिए मिट्टी डाली गई है. यहां लगभग 1km आगे तक मिट्टी डालकर सड़क बनाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, इक्का- दुक्का दोपहिया वाहनों का आवागमन भी हो रहा था.

अभी एक साइड से ही गुजरेंगे वाहन

यहां पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने बताया कि अगले सप्ताह तक मिट्टी आदि की पूरी लेवलिंग कर पुल को इतना तैयार कर दिया जाएगा कि वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सके. फिलहाल, एक साइड को ही तैयार किया जा रहा है और इसी से वाहनों का आवागमन रहेगा.

उसने बताया कि मिट्टी पर पत्थर डालने व सड़क बनाने का काम चलता रहेगा. पुल के ऊपर भी तारकोल की लेयर डालने का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. रास्ता बनने से पुल के ऊपर मशीनें आसानी से आवागमन कर सकेगी. अप्रोच रोड व पुल तक आने वाली सड़क का काम पूरा करने के लिए जून 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!