फरीदाबाद की गीत लांबा ने तलवारबाजी में जीता पदक, 5 साल से कर रही थी कड़ी मेहनत

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ निवासी गीत लांबा ने चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया यूथ में फेंसिंग गेम (तलवारबाजी) में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. फरीदाबाद पहुंचने पर गीत का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर गीत लांबा के पिता होशियार लांबा और मां अंजलि ने गीत को बधाई दी. गीत की इस उपलब्धि पर गीत के परिवार में खुशी का माहौल है. इस जीत के बाद लोग गीत और परिवार को लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं.

Faridabad Geet Lamba

5 साल से कर रही थी कड़ी मेहनत

गीत लांबा ने कहा कि चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया फेंसिंग गेम्स में सिल्वर मेडल जीतना बड़ी बात है. गीत ने बताया कि वह पिछले 5 साल से कड़ी मेहनत कर रही हैं. गीत ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रजत और कांस्य पदक जीते हैं. गीत का सपना अंतरराष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करना है.

पिता ने कही ये बात

गीत चेन्नई खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सके, इसके लिए उनके पिता ने कार से करीब 2500 किलोमीटर की यात्रा की. गीत लांबा के पिता होशियार लांबा ने बताया कि गीत लांबा एक मेहनती लड़की है. बचपन से ही कड़ी मेहनत की है. आज मेहनत रंग लाई और उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया. इससे पहले भी गीत ने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतकर हमें गौरवान्वित किया है.

इस मौके पर गीत के चाचा संदीप लांबा ने कहा कि गीत के साथ- साथ उसके माता- पिता ने भी यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. पिछले साल छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक और जम्मू में आयोजित एसजीएफआई नेशनल में कांस्य पदक जीता था. हमारे लिए गर्व की बात है. बेटी आगे का सफर भी अपना बेहतर रूप से तय करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!