फरीदाबाद में 11वीं कक्षा के छात्र ने सरकारी स्कूल दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सरकारी स्कूल में 11 वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है. लेकिन फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में मृतक छात्र के हाथ पर रिमझिम लिखा था जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्र किसी लड़की के संपर्क में था. ऐसे में अभी परिजनों ने भी इस मामले पर कुछ नहीं कहा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. केस की हर एंगल से जांच की जा रही है.

faridabad news today

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है. वह सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढ़ता था. मंगलवार की सुबह वह स्कूल आया और दूसरी मंजिल पर जाकर खड़ा हो गया. कुछ देर बाद दूसरे विधार्थियों ने उसे घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा. विधार्थियों ने इस बारे में स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड को बताया . सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की सूचना तुरंत स्कूल प्रशासन व दीपांशु के परिजनों को दी.

फर्स्ट एड देते हुए दीपांशु को एक प्राईवेट हस्पताल में लें जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस स्कूल विधार्थियों, स्टाफ, प्रिंसिपल, सिक्योरिटी गार्ड व परिजनों से बातचीत कर रही है ताकि दीपांशु की मौत के कारणों का पता लगा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!