हाई क्वालिटी CCTV कैमरों से लैस होंगे हरियाणा के पुलिस थाने, इस जिले से हुई शुरुआत

फरीदाबाद | सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हरियाणा के सभी पुलिस थानों में CCTV कैमरे लगाने की प्रकिया की शुरुआत हो गई है और पहले जिले के तौर पर फरीदाबाद से इसकी शुरुआत की गई है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि अपने अपने प्रदेश की सीमा में आने वाले सभी पुलिस स्टेशनों और चौकियों में हाई क्वालिटी के ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग वाले CCTV कैमरे लगाने होंगे.

CCTV

हालांकि, प्रदेश के अधिकतर थानों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन इनमें ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है और वीडियो क्वालिटी भी बेहद घटिया स्तर की है. इसके अलावा, जिन थानों में कैमरे लगे हुए हैं उनकी संख्या भी दो से तीन ही है और वो भी थाने के मुख्य गेट पर ही लगे हैं. इनमें वीडियो रिकॉर्डिंग बिल्कुल धुंधली रहती है.

इसी को देखते हुए अब हरियाणा के हर थाने में उच्च क्वालिटी के नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे थानों के मेन गेट, रिस्पेशन, अधिकारियों के रूम, रिकार्ड रूम और पूछताछ रूम में लगेंगे. इसकी शुरुआत फरीदाबाद के सेक्टर- 7 थाने से हो रही है और थाने के हरे एक कोने को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा जा रहा है.

डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने बताया कि सभी थानों में हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने की शुरुआत हो रही है. पहले थानों और उसके बाद चौकियों में कैमरे लगाए जाएंगे. ये कैमरे 24×7 एक्टिव रहेंगे, जिनकी मॉनिटरिंग हेडक्वार्टर में रहेगी. नाइट विजन और ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग युक्त इन कैमरों की मदद से हमें जनता के प्रति पुलिसकर्मियों के व्यवहार का भी पता चल सकेगा.

डीसीपी नीतीश अग्रवाल ने बताया कि थानों के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिसकर्मियों पर लगने वाले मारपीट के आरोपों में भी कमी आएगी. थानों में अक्सर पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगते रहते हैं लेकिन सीसीटीवी कैमरों से सच्चाई सबके सामने आ सकेगी. वहीं, आमजन भी बेझिझक होकर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!