हरियाणा के इस गांव में मुस्लिम समुदाय ने पेश की भाईचारे की अनोखी मिसाल, मंदिर परिसर में लगवाई टाईल्स

फरीदाबाद | हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माने जाने वाले हरियाणा प्रदेश से दोनों समुदायों के भाईचारे की मिसाल का एक और नया मामला सामने आया है. हालांकि, पिछले दिनों नूंह में हुई धार्मिक हिंसा से हिंदू- मुस्लिम एकता को ठेस पहुंची थी लेकिन अब मुस्लिम समाज के लोगों ने आगे बढ़कर एक सामाजिक कार्य करते हुए फिर से इस ताने-बाने को मजबूत करने का काम किया है.

muslim hindu ekta

मंदिर में करवाएं सामाजिक कार्य

फरीदाबाद जिले के ऊंचा गांव स्थित मस्जिद के साथ लगने वाले माता शीतला मंदिर परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर टाइल्स लगवाए हैं जिसकी चौतरफा सराहना की जा रही है. मस्जिद कमेटी के प्रधान ने अन्य सदस्यों के साथ मंथन करते हुए शीतला माता मंदिर की होली से पहले मरम्मत करवाने का निर्णय लिया. इस मरम्मत कार्य को करवाने में हिन्दू समुदाय के लोगों ने भी सहयोग दिया.

इसमें मंदिर परिसर में टूट-फूट के साथ टाइल्स लगाने के अलावा सुंदरीकरण भी किया गया है. ग्राम सेवा समिति के प्रधान प्रेम सिंह अधाना ने मुस्लिम समाज का आभार जताते हुए कहा कि ऊंचा गांव के लोगों ने सदैव अमन, चैन और भाईचारे की मिसाल कायम की है. दोनों समुदायों के बीच इस मरम्मत कार्य को लेकर मंत्रणा हुई थी जिसमें सहमति के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी ओर से मंदिर परिसर में टाइल्स लगवाने के काम को पूरा किया है.

भाईचारा कायम रखने के रहे हैं प्रयास

वहीं, ऊंचा गांव के लोगों ने इस काम की सराहना करते हुए मुस्लिम समाज का आभार व्यक्त किया. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव ने सदा भाईचारे को बढ़ावा दिया है. गांव में सदैव से ही दोनों समुदायों के लोग मिल-जुलकर रहते आ रहे हैं. कभी भी धर्म के नाम पर दोनों समुदायों के बीच किसी तरह का द्वेष नहीं रहा है. भाईचारा कायम रहे, इसी दिशा में दोनों समुदायों के मौजिज लोगों ने आगे बढ़कर प्रयास किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!