ग्रेटर फरीदाबाद से KGP एक्सप्रेसवे का सफर होगा आसान, इस सड़क मार्ग की होगी स्पेशल रिपेयरिंग

फरीदाबाद | हरियाणा के NCR क्षेत्र के शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. इसी कड़ी में ग्रेटर फरीदाबाद को कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली सड़क की रिपेयरिंग का कार्य PWD विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा. तिगांव से कौराली होते हुए गांव अटाली तक लगभग साढ़े 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क के मरम्मत कार्य पर 6.35 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी.

express way

6 महीने में पूरा होगा काम

बता दें कि तिगांव से कौराली के बीच का सड़क मार्ग बिल्कुल खस्ताहाल में पहुंच चुका है और यहां सड़क कम और गढ्ढे ज्यादा दिखाई पड़ रहे हैं. इससे लोगों का सफर करना दूभर हो रहा है. अब पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क की स्पेशल रिपेयरिंग कराई जाएगी और सड़क की चौड़ाई भी बढ़ेगी. इस काम को अगले 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

कनेक्टिविटी में होगा सुधार

बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद से तिगांव तक सड़क मार्ग को फोरलेन बनाया जा रहा है. तिगांव से कौराली होते हुए अटाली तक जाने वाली इस सड़क के बेहतर बनने से ग्रेटर फरीदाबाद के लोग इस रास्ते से आसानी से मोहना रोड़ तक पहुंचकर KGP एक्सप्रेसवे तक आसानी से आवाजाही कर सकेंगे.

वहीं, मोहना रोड़ को भी फोरलेन बनाया जा रहा है. इस सड़क के भी बेहतर बनने से आसपास के गांवों की KGP एक्सप्रेसवे तक जाने वाली सड़क और ग्रेटर फरीदाबाद से भी कनेक्टिविटी में सुधार होगा. पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!