हरियाणा में बनेगा देश का पहला बहुमंजिला गौ सेवा हॉस्पिटल, मिलेगी ये हाईटेक मेडिकल सेवाएं

फरीदाबाद | हरियाणा सरकार विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गौ संरक्षण की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोटवन करमन बॉर्डर पर गौसेवा धाम में बनने वाले देश के पहले “बहुमंजिला गौ हॉस्पिटल” की नींव रखी. इस गौ सेवा धाम का संचालन मशहूर कथावाचिका देवी चित्रलेखा करती है.

cow gaay

भूमि पूजन के अवसर पर सीएम ने कहा कि यह गौ सेवा हॉस्पिटल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जहां बीमार और दुर्घनाग्रस्त गायों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि लोग इंसानों के लिए हॉस्पिटल बनाते हैं लेकिन देवी चित्रलेखा ने गौ माता और सभी जीवों के दुःख- दर्द व तकलीफ को समझा है. ऐसी मिसाल बेहद ही कम देखने को मिलती हैं.

हाईटेक मेडिकल सेवाएं उपलब्ध

बता दें कि देवी चित्रलेखा पिछले दस सालों में गौ सेवा के काम में जुटी हुई है. गायों के लिए बन रहे इस सभी सुव‍िधाओं से लैस अस्पताल में हजारों बीमार गौवंश और अन्य जीवों के लिए हाईटेक मेड‍िकल सेवाएं होंगी. इस मौके पर देवी चित्रलेखा ने कहा कि गौमाताओं के साथ- साथ सभी बेजुबान जीवों की सेवा करना ही उनका परम कर्तव्य बन गया है.

उन्होंने बताया कि इस सेवा को और आधुनिक बनाने के लिए इस बहुमंजिला हॉस्पिटल की नींव रखी गई. हॉस्पिटल में एक्सरे यूनिट, अल्ट्रासाउंड रूम, आधुनिक डॉयग्नोस्टिक लैब, गायों के लिए अलग- अलग वार्ड जैसे ICU वार्ड, कैंसर वार्ड, तीन पैर वाले गौवंश वार्ड भी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!