हरियाणा में सरकारी स्कूल के बच्चों को टाट- पट्टी से मिलेगी निजात, शिक्षा विभाग ने तैयार किया ये प्लान

चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कई जगहों पर बच्चे आज भी टाट- पट्टी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने कक्षा 1 से 5वीं और 6ठी से 8वीं तक के बच्चों की संख्या की जानकारी मांगी है ताकि छात्रों की संख्या के अनुसार डुअल डेस्क उपलब्ध कराया जा सके.

SCHOOL

बैठक में छात्रों की मांगी रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट

बैठक से पहले प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से डुअल डेस्क और एमआईएस पोर्टल पर विद्यार्थियों की पंजीकरण रिपोर्ट मांगी है. एमआईएस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपडेट करने में शिक्षक रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इससे न केवल छात्रों की छात्रवृत्ति के भुगतान में देरी हो रही है, बल्कि कई छात्रों के बैंक खातों और अभिभावकों का पूरा विवरण भी नहीं भरा जा रहा है.

स्कूलों का विस्तृत विवरण कराना होगा जमा

सभी बच्चों को डुअल डेस्क उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा निवास पर शिक्षा विभाग की बैठक होगी. इसमें शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी. परिवार पहचान पत्र के आधार पर स्कूलों में छात्रों के नामांकन की रिपोर्ट के साथ- साथ एक ही परिसर में चलने वाले स्कूलों और 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विस्तृत विवरण जमा करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!