फरीदाबाद से नोएडा- गुरुग्राम तक 30 मिनट में पूरा होगा सफर, ये मास्टर प्लान तैयार

फरीदाबाद | हरियाणा के जिला फरीदाबाद से नोएडा और गुरुग्राम तक यात्रा करना आसान हो जाएगा. महज 30 मिनट में लोग दोनों शहरों तक पहुंच जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि मास्टर प्लान- 2041 का ड्राफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) को मिली है. एफएमडीए फरीदाबाद और नोएडा के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.

Indian Railway Train

गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा कॉरिडोर

इस ट्रेन कॉरिडोर को बाद में गुरुग्राम से भी जोड़ा जाएगा. हालांकि, चर्चा है कि हाई स्पीड ट्रेन को जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे वाले रूट पर बनाया जाएगा लेकिन इस योजना का रूट बाद में बदला भी जा सकता है. मास्टर प्लान 2041 के तहत, सेक्टर- 65 से शुरू होने वाले जेवर ग्रीन एक्सप्रेसवे के किनारे हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जा सकता है.

विचार किया जा रहा है कि इसके किनारे हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर भी बनाया जाए. इसी तरह सेक्टर- 65 से कॉरिडोर गुड़गांव से जुड़ेगा. इसका रूट सेक्टर- 65 से पृथला ऑर्बिट रेल कॉरिडोर हो सकता है. वहां से यह सीधे मानेसर से जुड़ जाएगा.

कुल 31 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे

जेवर तक कुल 31 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है. 24 किमी का हिस्सा हरियाणा में है. एक्सप्रेसवे साहूपुरा, चंदावली, सोतई, फफूंडा, बहावलपुर, पन्हेड़ा खुर्द, नरहावली, महमदपुर, मोहियापुर, छांयसा, हीरापुर और मोहना से होकर गुजरेगा.

पहले भी बनीं थी योजनाएं

फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल चलाने की घोषणा 2015 में की गई थी. इसे लेकर 2 रूट तय हो चुके थे लेकिन योजना अभी कागजों में ही अटकी हुई है. फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद को जोड़ने के लिए एफएनजी हाईवे बनाने की योजना 20 साल से चल रही है लेकिन आज तक यह पूरी नहीं हो पाई है. इसी साल मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद से पलवल के बीच मेट्रो रेल चलाने की घोषणा की थी. इसका प्लान अभी तक तैयार नहीं हो सका है.

फरीदाबाद से नोएडा तक परिवहन की नहीं कोई सुविधा

फिलहाल, फरीदाबाद से नोएडा तक परिवहन की कोई बेहतर व्यवस्था नहीं है. यहां से बड़ी संख्या में लोग काम के लिए नोएडा और गुड़गांव जाते हैं. निजी वाहनों के लिए नोएडा की राह आसान नहीं है. नोएडा के लिए कोई सीधी बस नहीं है. अगर आप बस से नोएडा जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फरीदाबाद से बदरपुर बॉर्डर तक जाना होगा.

वहां से आपको नोएडा के लिए बस मिल जाएगी. इसके अलावा प्राइवेट कैब से यात्रा करना महंगा है. फ़रीदाबाद से नोएडा तक कोई रेल मार्ग नहीं है. इसी तरह अगर आप फरीदाबाद से गुरुग्राम जाना चाहते हैं तो आप सिटी बस शुभगमन या हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बसों की संख्या कम होने से दिक्कत आती है. मेट्रो मोड़ से निजी टैक्सियाँ उपलब्ध हैं, जो गुरूग्राम तक का किराया 50 रुपये लेती हैं. फ़रीदाबाद से गुरूग्राम तक कोई रेल मार्ग नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!